पाकिस्तान में आज सरकारी गैस कंपनी की सुरक्षा में तैनात अर्धसैनिक बलों पर तालिबान आतंकियों के घातक हमले में पांच जवान मारे गए और लगभग बारह घायल हो गए।
खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के डेरा इस्माइल खान जिले के कोट लालू के पास यह घटना हुई। वहां यह सैनिक सुई नॉर्दर्न गैस पाइपलाइन कंपनी के कर्मचारियों को सुरक्षा प्रदान कर रहे थे।
अधिकारियों का कहना है कि हमलावर प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान-टी.टी.पी के सदस्य थे। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने आठ आतंकियों को मार गिराया।