मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अगस्त 21, 2025 12:28 अपराह्न

printer

पाकिस्‍तान के वाणिज्‍य मंत्री जाम कमाल खान 4 दिन की आधिकारिक यात्रा के लिए बांग्‍लादेश पहुंचे

पाकिस्‍तान के वाणिज्‍य मंत्री जाम कमाल खान 21 से 24 अगस्‍त तक चार दिन की आधिकारिक यात्रा के लिए कल रात बांग्‍लादेश पहुंचे। बांग्‍लादेश संवाद संस्‍था की खबरों के अनुसार इस यात्रा का उद्देश्‍य पाकिस्‍तान और बांग्‍लादेश के बीच द्विपक्षीय व्‍यापारिक सम्‍बंधों को सशक्‍त बनाना और आर्थिक सहयोग को बढ़ाना है। बांग्‍लादेश के वाणिज्‍य मंत्रालय की प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि बांग्‍लादेश और पाकिस्‍तान के बीच मौजूदा व्‍यापारिक संभावनाएं और भविष्‍य में सहयोग के अवसर वार्ता का मुख्‍य हिस्‍सा होगा। जाम कमाल खान 24 अगस्‍त तक बांग्‍लादेश में रहेंगे।

 

इस यात्रा के दौरान चार सहमति पत्रों पर हस्‍ताक्षर होने की संभावनाएं हैं। इससे दोनों देशों के बीच व्‍यापारिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। उन्‍होंने सरकार के शीर्ष प्रतिनिधियों और व्‍यापारिक संगठनों के नेताओं के साथ बैठक भी की। कार्यक्रम के हिस्‍से के रूप में वे एक फार्मास्‍युटिकल विनिर्माण कम्‍पनी और एक इस्‍पात फैक्‍ट्री का दौरा करने के लिए चट्टग्राम बंदरगाह जाएंगे।

 

इसके अलावा पाकिस्‍तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार दो दिन की यात्रा के लिए 23 अगस्‍त को ढाका पहुंचेंगे। यह पिछले तीन दशकों में किसी पाकिस्‍तानी विदेश मंत्री की पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी।

 

इशाक डार यात्रा के दूसरे दिन बांग्‍लादेश के विदेश सलाहकार मोहम्‍मद तौहीद हुसैन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 5 अगस्‍त 2024 को विद्यार्थियों और लोगों के सामुहिक विद्रोह के बाद बांग्‍लादेश में राजनीतिक परिवर्तन के पश्‍चात पाकिस्‍तान विभिन्‍न स्‍तरों पर द्विपक्षीय सम्‍बंधों को सक्रिय करने पर बल देता रहा है। इस वर्ष अप्रैल महीने की शुरूआत में पाकिस्‍तान की विदेश सचिव आमना बलोच ने ढाका और इस्‍लामाबाद के बीच दो दशक से निष्क्रिय पड़े संबंधों को पुनर्जीवित करने के लिए ढाका का दौरा किया।  

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला