विदेश मंत्रालय ने कहा है कि अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के बीच स्थिति पर भारत की कड़ी नज़र है। मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कल नई दिल्ली में कहा कि यह स्पष्ट है कि पाकिस्तान आतंकवादी संगठनों को पनाह देता है और आतंकवादी गतिविधियों को प्रायोजित करता है।
उन्होंने कहा कि अपनी आंतरिक विफलताओं के लिए अपने पड़ोसियों पर दोषारोपण करना पाकिस्तान की पुरानी आदत है। श्री जायसवाल ने कहा कि भारत, अफ़ग़ानिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता का पूरी तरह समर्थन करता है।
श्री जायसवाल ने काबुल में भारतीय मिशन के बारे में कहा कि भारत का तकनीकी मिशन जून 2022 से काबुल में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि अगले कुछ दिनों में इसे दूतावास में परिवर्तित कर दिया जाएगा।
ब्रिटेन के नायरा ऊर्जा कंपनी पर नवीनतम प्रतिबंधों के बारे में श्री जायसवाल ने कहा कि ब्रिटेन किसी भी एकतरफ़ा प्रतिबंध का समर्थन नहीं करता है। उन्होंने कहा कि भारत अपने नागरिकों की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने के लिए ऊर्जा सुरक्षा के प्रावधान को सर्वोपरि मानता है।
श्री जायसवाल ने कहा कि भारतीय कंपनियां समग्र बाज़ार स्थितियों के अनुसार पूरी दुनिया से ऊर्जा आपूर्ति प्राप्त करती हैं। उन्होंने कहा कि ऊर्जा व्यापार के बारे में दोहरे मापदंड नहीं होने चाहिए।
अमरीका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप और प्रधानमंत्री मोदी के बीच तेल आयात पर बातचीत के बारे में प्रवक्ता ने कहा कि उन्हें दोनों नेताओं के बीच किसी बातचीत की जानकारी नहीं है।