मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 5, 2025 5:00 अपराह्न

printer

पाकिस्तान अफगान शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने कहा पाकिस्तानी सरकार उन्‍हें जबरन देश से बाहर निकाल रही है

पाकिस्तान में अफगान शरणार्थियों के प्रतिनिधियों ने कहा है कि पाकिस्तानी सरकार उन्‍हें जबरन देश से बाहर निकाल रही है। उन्होंने कहा कि 31 अगस्त को निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद यह प्रक्रिया तेज़ कर दी गई है। अफगान शरणार्थियों ने कहा कि वे लगभग 40 वर्षों से पाकिस्‍तान में व्यापार कर रहे हैं और इतने कम समय में सब कुछ खत्म करना असंभव है। उन्‍होंने कहा कि शरणार्थियों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की अपील के बावजूद, पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा उन्‍हें निर्वासित  करने का काम जारी है।

मीडिया की खबरों के अनुसार, पाकिस्तानी सरकार ने अफगान शरणार्थियों के वीजा की अवधि बढ़ाने से इनकार कर दिया है, जिसके कारण अफगान प्रवासियों को गंभीर परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, मानवतावादी विशेषज्ञों ने चेतावनी दी है कि बड़े पैमाने पर निर्वासन के बाद अफगान परिवारों को आर्थिक कठिनाई, सामाजिक अस्थिरता और सीमा पर संभावित शोषण सहित कई खतरों का सामना करना पड़ सकता है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला