पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय बशीरहाट जेल में शेख शाहजहां से पूछताछ कर रही है। शेख शाहजहां को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो-सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। निदेशालय स्थानीय लोगों की जमीनें छीनकर उन्हें तालाब बनाने और तालाबों में मछलीपालन कराने में शाहजहां की भूमिका की जांच कर रहा है। शाहजहां ने इस कारोबार में काफी धन अर्जित किया जिसे वह राजनेताओं को उपलब्ध कराता था और विदेश भेजता था।