पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा है कि बांग्लादेश मुद्दे पर उनकी पार्टी केंद्र सरकार का समर्थन करेगी। उन्होंने आज विधान सभा सत्र में बांग्लादेश में चिन्मय कृष्ण दास की गिरफ्तारी पर चिंता व्यक्त की और कहा कि अल्पसंख्यकों पर अत्याचार निंदनीय है। वक्फ (संशोधन) विधेयक पर सुश्री ममता ने कहा कि केंद्र ने संसद में विधेयक पेश करने से पहले राज्यों से चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि अगर विधेयक कानून बन जाता है तो वक्फ का अस्तित्व ही नहीं रह जाएगा। एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने बताया कि राज्य में वक्फ से संबंधित 155 मामले विचाराधीन हैं। उन्होंने यह भी बताया कि उनके कार्यकाल में किसी भी वक्फ संपत्ति को हस्तांतरित नहीं किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल में कई सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण किया गया है।