बिहार में वायु प्रदूषण बढ़ने के साथ वायु गुणवत्ता सूचकांक की स्थिति खराब हो गयी है । राजधानी पटना समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में वायु प्रदूषण के बढ़ते स्तर को देखते हुये पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग तथा बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद ने लोगों से ग्रीन दीपावली मनाने की अपील की है।
पार्षद ने सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों के आलोक में पटना, गया, मुजफ्फरपुर और हाजीपुर शहर में पटाखों के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया है। पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार ने लोगों से प्रदूषण मुक्त दीपावली मनाने की अपील की है।