मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 5, 2025 12:18 अपराह्न

printer

पंतनगर में राज्य कृषि बागवानी अकादमी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए प्रभावी कार्ययोजना बनाएं: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी  

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पंतनगर में राज्य कृषि बागवानी अकादमी और सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से अनुरोध हेतु एक प्रभावी कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल का उद्देश्य कृषि और बागवानी के क्षेत्र में प्रोसेसिंग, पैकेजिंग और प्रशिक्षण को बढ़ावा देना है। मुख्यमंत्री जल्द ही यह प्रस्ताव केंद्रीय कृषि मंत्री के समक्ष रखेंगे।

 

मुख्यमंत्री आवास में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि राज्य के कृषि और औद्यानिकी से जुड़े प्रमुख मुद्दों को केंद्र सरकार के सामने मजबूती से रखा जाए। साथ ही उन्होंने आगामी 20 से 25 वर्षों को ध्यान में रखते हुए कृषि क्षेत्र की चुनौतियों और समस्याओं पर आधारित ठोस रोडमैप तैयार करने को कहा।

 

मुख्यमंत्री ने पर्वतीय और सीमांत जिलों के लिए मनरेगा की विशेष मजदूरी दर लागू करने, राज्य के अंब्रेला ब्रांड ‘हाउस ऑफ हिमालयाज़’ को बढ़ावा देने के लिए एयरपोर्ट पर स्टॉल स्थापित करने, और पंतनगर विश्वविद्यालय में युवाओं के लिए एग्रो टूरिज्म स्कूल शुरू करने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग और समन्वय बनाने के निर्देश दिये हैं।