पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने आय से अधिक संपत्ति मामले में शिरोमणि अकाली दल के नेता और पूर्व मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया को आज उनके आवास से गिरफ्तार किया। श्री मजीठिया को ब्यूरो के मोहाली स्थित मुख्यालय ले जाया गया। आधिकारिक विज्ञप्ति में बताया गया है कि उनके खिलाफ विशेष जांच दल की रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज किया। रिपोर्ट में श्री मजीठिया द्वारा मादक पदार्थ मामले में धन शोधन के सबूत मिले है। श्री मजीठिया के खिलाफ दिसंबर, 2021 में एन डी पी एस अधिनियम 1985 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया था।
सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि पांच सौ चालीस करोड़ रुपये की मादक पदार्थ से जुड़ी धनराशि का पता लगा लिया गया है। जांच जारी है।