दिसम्बर 18, 2024 1:43 अपराह्न

printer

पंजाब: पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने किया अमृतसर के इस्लामाबाद थाने का दौरा

पंजाब में अमृतसर के इस्लामाबाद थाने में हुए विस्फोट के बाद पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को वहां का दौरा किया और अधिकारियों को सतर्क रहने तथा अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया। पुलिस महानिदेशक ने सीमावर्ती जिले अमृतसर और फिरोजपुर के शीर्ष पुलिस अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की और उन्हें राज्य में शांति भंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का निर्देश दिया।

   

नवंबर से अब तक 20 दिनों में अमृतसर, बटाला और नवांशहर स्थित पुलिस थानों में हुआ यह छठा विस्फोट था। हालांकि, जनहानि की खबर नहीं है। श्री यादव ने अधिकारियों को हमले के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने के लिए तकनीकी और मानव दोनों माध्‍यमों का उपयोग करने के लिए कहा।