पंजाब पुलिस ने सीमा पार मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। इस गिरोह में पिता-पुत्र समेत चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से एक अत्याधुनिक पिस्तौल के साथ 12 किलोग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई है।
इस मामले में यह दूसरी गिरफ्तारी और बरामदगी है। इससे पहले, अमृतसर कमिश्नरेट पुलिस ने 8 किलोग्राम से अधिक हेरोइन के साथ पाँच तस्करों को गिरफ्तार किया था। ये गिरफ्तारियाँ तरनतारन और अमृतसर ग्रामीण में पाकिस्तान स्थित तस्करों के साथ मिलकर काम कर रहे सीमा पार गिरोह के मज़बूत नेटवर्क का पर्दाफाश करती हैं। पुलिस का कहना है कि जाँच जारी है। जिसकी वजह से और भी बरामदगी और गिरफ्तारियाँ होने की उम्मीद है।