मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

सितम्बर 24, 2025 1:29 अपराह्न

printer

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात की

पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने कल नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी से मुलाकात कर पाकिस्तान से लगी अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर राज्‍य की सुरक्षा और विकास संबंधी चिंताओं पर चर्चा की।

 

सूत्रों के अनुसार उन्होंने प्रधानमंत्री को अवगत कराया कि राज्य में विशेष रूप से सीमावर्ती जिलों में, युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करने की आवश्यकता है और इसके लिए उद्योगों को इन संवेदनशील क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयाँ स्थापित करने के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। उन्होंने ड्रोन रोधी प्रणालियों और उच्च-परिभाषा कैमरों की स्थापना के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सतर्कता बढ़ाने के महत्व पर भी बल दिया।
बैठक में बाढ़ से तत्काल राहत उपायों से लेकर दीर्घकालिक विकास, सुरक्षा तैयारियों से लेकर शैक्षिक सुधारों और सामाजिक-सांस्कृतिक संवेदनशीलता से लेकर सीमावर्ती क्षेत्रों में आर्थिक पुनरुद्धार तक कई मुद्दों पर चर्चा हुई।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला