नॉर्वे के लोगों ने आज दो दिवसीय संसदीय चुनाव के पहले दौर में मतदान किया, जो देश के राजनीतिक परिदृश्य को नया रूप दे सकता है। इस चुनाव में प्रधानमंत्री जोनास गहर स्टोएरे की लेबर पार्टी के नेतृत्व वाले वामपंथी गुट का मुकाबला कंजरवेटिव और लोकलुभावन प्रोग्रेस पार्टी के नेतृत्व वाले दक्षिणपंथी गठबंधन से है।
जीवन-यापन की लागत, कर और सार्वजनिक सेवाओं के मुद्दे चुनाव प्रचार में छाए रहे, जबकि यूरोप को ऊर्जा आपूर्ति और नॉर्वे के 2 ट्रिलियन डॉलर के सॉवरेन वेल्थ फंड के प्रबंधन पर भी सवाल उठे।
जनमत सर्वेक्षणों के अनुसार, लेबर और उसके सहयोगियों को 88 सीटें मिलने का अनुमान है – जो बहुमत के लिए पर्याप्त हैं – जबकि दक्षिणपंथी गुट 81 सीटें जीतने की ओर अग्रसर है। मतदान कल शाम समाप्त होगा।