मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

नवम्बर 30, 2024 5:41 अपराह्न

printer

नैनीताल जिले में आगामी 25 दिसम्बर से 3 जनवरी तक सरस मेले का आयोजन किया जाएगा

नैनीताल जिले में हल्द्वानी के एम.बी इन्टर कालेज मैदान में आगामी 25 दिसम्बर से 3 जनवरी तक सरस मेले का आयोजन किया जाएगा। यह मेला राष्ट्रीय आजीविका मिशन के ग्रामीण विकास मंत्रालय और उत्तराखण्ड ग्रामीण आजीविका मिशन, ग्राम्य विकास विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि मेला संचालन के लिए एक समिति का गठन करने के अलावा नोडल अधिकारियों का चयन कर लिया गया है। दस दिवसीय मेले में लोक संस्कृति का प्रदर्शन मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहेगा। उत्तराखंड के व्यंजनों और परिधान के स्टालों के अलावा स्वयं सहायता समूहों और विभागीय स्टाल भी लगाए जाएंगे और हर शाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।