नेपाल की प्रधानमंत्री सुशीला कार्की ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। कुलमन घीसिंग को ऊर्जा, जल संसाधन और सिंचाई मंत्रालय, ओम प्रकाश आर्यल को गृह तथा विधि मंत्रालय और रमेशोर खनल को वित्त मंत्रालय का कार्यभार दिया गया है। तीनों मंत्रियों ने आज अपने पद की शपथ ली।
कुलमन घीसिंग, इससे पहले नेपाल विद्युत प्राधिकरण के कार्यकारी निदेशक रह चुके हैं। ओम प्रकाश आर्यल, काठमांडू के मेयर बालेन शाह के कानूनी सलाहकार रह चुके हैं। वहीं, वित्त विभाग के लिए चुने गए रमेशोर खनल पूर्व वित्त सचिव हैं।