मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 18, 2025 2:28 अपराह्न

printer

नेपाल की नवनियुक्‍त अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने की बात

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने नेपाल की नवनियुक्‍त अंतरिम प्रधानमंत्री सुशीला कार्की के साथ आज फोन पर बात की। बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री कार्की ने श्री मोदी के 75वें जन्‍मदिन के अवसर पर उन्‍हें शुभकामनाएं दीं। श्रीमती कार्की ने भारत-नेपाल के सदियों पुराने मित्रतापूर्ण संबंधों को याद किया और प्रधानमंत्री को नेपाल के ताजा राजनीतिक घटनाक्रम से अवगत कराया।

   

श्री मोदी ने प्रधानमंत्री कार्की को नेपाल की प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी और नेपाल को भारत का निरंतर समर्थन देने का वचन दिया। प्रधानमंत्री ने नेपाल में हाल में लोगों के मारे जाने की घटना पर अपनी हार्दिक संवेदना प्रकट की और वहां शांति तथा स्थिरता लाने के श्रीमती कार्की के प्रयासों को भारत का समर्थन दोहराया। बातचीत के दौरान नेपाल-भारत संबंधों और आपसी हित के मुद्दों पर चर्चा हुई। श्री मोदी ने श्रीमती कार्की और नेपाल के लोगों को कल उनके राष्‍ट्रीय दिवस पर हार्दिक शुभकामनाएं भी दीं।