नीति आयोग के अटल इनोवेशन मिशन के तहत मेगा टिंकरिंग डे पहल ने इंडिया बुक और एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स की सूची में जगह बनाई है। नीति आयोग ने बताया कि इस पहल ने एक ही दिन में टिंकरिंग गतिविधि में सबसे ज़्यादा छात्रों की भागीदारी का रिकॉर्ड बनाया है।
आयोग ने कहा कि नौ हज़ार से ज़्यादा अटल टिंकरिंग लैब स्कूलों के 4 लाख 73 हज़ार से ज़्यादा छात्रों ने मिलकर स्वच्छ भारत के लिए एक समाधान तैयार किया है। इसका प्रसारण इस महीने की 12 तारीख को ऑनलाइन किया गया था। जहां छात्रों ने अपने खुद के डीआईवाई वैक्यूम क्लीनर बनाए। इस रिकॉर्ड को आज आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई।