निकाय चुनाव को लेकर भाजपा ने नगर पालिका रुद्रप्रयाग सहित तीन नगर पंचायत में अध्यक्ष पद के लिए तीन-तीन नामों का पैनल तैयार कर दिया है। वहीं, नगर पंचायत गुप्तकाशी में अध्यक्ष पद अनुसूचित जाति महिला के चलते पैनल तैयार नहीं हो पाया है।
आगामी निकाय चुनाव को लेकर नगर पालिका रुद्रप्रयाग व नगर पंचायत अगस्त्यमुनि में अध्यक्ष का पद अनारक्षित किया गया है। वहीं, नगर पंचायत गुप्तकाशी में अनुसूचित जाति महिला, तिलवाड़ा में पिछड़ी जाति महिला और ऊखीमठ में महिला आरक्षित किया गया है।