नाइजीरिया में उग्रवादी संगठन बोको हराम ने उत्तर-पूर्वी बोर्नो राज्य के दारुल जमाल गांव पर रात में किए हमले में 60 से ज़्यादा लोगों की हत्या कर दी।
अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार देर रात शुरू हुए इस हमले में नाइजीरिया-कैमरून सीमा के पास एक गांव को निशाना बनाया गया। इस हमले में पास के एक अड्डे पर तैनात पांच सैनिक और 13 पुनर्निर्माण कर्मचारी मारे गए।
नाइजीरियाई वायु सेना के प्रवक्ता एहिमेन एजोदामे ने कहा कि नाइजीरियाई वायु सेना ने हवाई हमले करके जवाबी कार्रवाई की, जिसमें 30 से ज़्यादा उग्रवादी मारे गए।