मई 24, 2025 8:22 अपराह्न

printer

नमो भारत कॉरिडोर के अंतिम खंड शताब्दी नगर से मोदीपुरम की परिचालन तैयारी का निरीक्षण किया

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम-एनसीआरटीसी के प्रबंध निदेशक शलभ गोयल ने दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ नमो भारत कॉरिडोर के अंतिम खंड शताब्दी नगर से मोदीपुरम की परिचालन तैयारी का निरीक्षण किया। श्री गोयल ने अधिकारियों के साथ ट्रॉली से इस पूरे खंड की यात्रा की। उन्होंने पूरे 17 किलो-मीटर खंड की अप और डाउन दोनों लाइनों का निरीक्षण किया, वायाडक्ट का जायजा लिया और इस खंड में स्थित नमो भारत स्टेशनों पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। एनसीआरटीसी के अनुसार इस निरीक्षण का उद्देश्य कॉरिडोर की ऑपरेशनल तैयारी का आकलन करना था।