संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन के अनुसार 29 अगस्त से लागू नए शुल्क के कारण अमरीका में डाक में 80 प्रतिशत से ज़्यादा की गिरावट दर्ज की गई है। 800 डॉलर से कम मूल्य के पैकेज को शुल्क से मुक्त रखने की व्यवस्था समाप्त करने के बाद यह गिरावट आई है।
अब तक 88 देशों ने अमरीका को पार्सल भेजना बंद या कम कर दिया है। इनमें भारत, मेक्सिको, जर्मनी, फ्रांस, स्पेन, इटली, ऑस्ट्रेलिया, जापान, ताइवान और स्विट्जरलैंड भी शामिल हैं। यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन अमरीका में डाक वितरण फिर शुरू करने के लिए तकनीकी समाधान पर काम कर रहा है।