अप्रैल 10, 2025 12:08 अपराह्न

printer

नई दिल्ली: 9वां वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन-GTS 2025 आज से होगा आयोजित

9वां वैश्विक प्रौद्योगिकी शिखर सम्मेलन-GTS 2025 आज से नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा। इस वर्ष के शिखर सम्मेलन का विषय है ‘संभावना’ और इसमें पता लगाया जाएगा कि कैसे उभरती हुई प्रौद्योगिकियाँ समावेशी विकास को बढ़ावा दे सकती हैं, डिजिटल प्रणाली को मजबूत कर सकती हैं और सीमा पार साझेदारी को मजबूत कर सकती हैं।

 

 

तीन दिवसीय शिखर सम्मेलन में 40 से अधिक सार्वजनिक सत्र होंगे, जिनमें मुख्य भाषण, मंत्रिस्तरीय बातचीत, विशेषज्ञ पैनल और रणनीतिक बातचीत शामिल हैं।

 

 

40 से अधिक देशों के 150 से अधिक वक्ता आज दुनिया के सामने सबसे महत्वपूर्ण तकनीकी चुनौतियों और अवसरों पर चर्चा में शामिल होंगे। इस वर्ष, शिखर सम्मेलन अगली पीढ़ी की आवाज़ को भी आगे बढ़ाएगा।

 

 

GTS यंग एंबेसडर कार्यक्रम के माध्यम से, देश भर के छात्र और युवा पेशेवर डिजिटल भविष्य, जिम्मेदार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और वैश्विक तकनीकी मानदंडों पर नीतिगत बातचीत में सीधे योगदान देंगे।

सर्वाधिक पठित
सम्पूर्ण जानकारी arrow-right

कोई पोस्ट नहीं मिला