दूसरा शंघाई सहयोग संगठन युवा लेखकों के सम्मेलन का समापन आज नई दिल्ली में डिजिटल युग में रचनात्मकता पर एक सार्थक संवाद के साथ हुआ। दो दिन के सम्मेलन का आयोजन शिक्षा मंत्रालय द्वारा विदेश मंत्रालय के सहयोग से किया गया था। सम्मेलन के दौरान प्रतिभागियों ने साहित्य, सिनेमा, संगीत, कला, संस्कृति, रेडियो और टेलीविजन पर डिजिटलाइजेशन के परिवर्तनकारी प्रभाव पर विचार-विमर्श किया।
इस अवसर पर स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव संजय कुमार ने साझा साहित्य और संस्कृति के माध्यम से संगठन के सदस्य देशों के बीच सभ्य संबंध को रेखांकित किया। उन्होंने प्रौद्योगिकी की प्रगति देखते हुए, पुस्तकों को सीखने के एक उपकरण के रूप में अपनाने पर बल दिया।