नई दिल्ली में चल रहे 43वें भारत अंतर्राष्ट्रीय व्यापार मेले में आज रविवार को छुट्टी वाले दिन बड़ी संख्या में आगंतुक मेले का आनंद लेने भारत मंडपम पहुंचे। सबसे ज्यादा भीड़ विदेशी स्टॉलों पर देखी गई, इनमें अफगानिस्तान, तुर्की, थाइलैंड, चीन, मिस्र और ईरान के स्टॉल शामिल हैं। मेले में विदेशी स्टॉलों के साथ ही उत्तर-प्रदेश, बिहार और झारखंड के देशी उत्पाद और व्यंजनों का जायका लेते हुए भी लोग नजर आये। मेले में लगभग साढ़े तीन हजार प्रदर्शक अपने उत्पादों का प्रदर्शन कर रहे हैं।
आकाशवाणी समाचार से बात करते हुए भारतीय व्यापार संवर्धन संगठन के कार्यकारी निदेशक प्रेमजीत लाल ने बताया है कि आंगुतकों की सुविधा के लिए मेले में व्यापक इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि शनिवार और रविवार को छुट्टी वाले दिन लगभग 70 हजार लोग मेले का आनंद लेने भारत मंडपम पहुंचे हैं।
व्यापार मेला कल तक केवल व्यापारिक गतिवधियों के लिए खुला है। मंगलवार से यह आम लोगों के लिए खोल दिया जायेगा। मेले के सामान्य दिनों में वयस्कों के लिए टिकट की कीमत 80 रुपये और बच्चों के लिए 40 रुपये रखी गई है। वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों के लिए मेले में प्रवेश निःशुल्क है। मेले के टिकट आईटीपीओ की आधिकारिक वेबसाइट, डीएमआरसी ऐप और दिल्ली मेट्रो के चयनित 55 स्टेशनों के माध्यम से ऑनलाइन या ऑफलाइन खरीदे जा सकते हैं। आगंतुक सुबह 10 बजे से शाम 7:30 बजे तक व्यापार मेले का आनंद ले सकते हैं।