मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 28, 2025 7:05 अपराह्न

printer

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC) स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 1 अगस्त से 31 अगस्त तक “स्वच्छता से स्वतंत्रता तक” अभियान चलाएगी।

नई दिल्ली नगरपालिका परिषद- एनडीएमसी स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में स्वच्छता से स्वतंत्रता तक अभियान 1 अगस्त से 31 अगस्त तक चलाएगी। इस व्यापक पहल का उद्देश्य समाज के सभी क्षेत्रों में राष्ट्रीय उत्तरदायित्व, पर्यावरण संरक्षण और नागरिक सहभागिता की भावना को बढ़ावा देना है।

 इस अभियान को सरकारी विभागों, विद्यालयों, मोहल्लों, सार्वजनिक स्थलों और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से स्वच्छता, सामुदायिक भागीदारी और राष्ट्रीय गौरव को बढ़ावा देने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस अभियान में सांस्कृतिक और सामुदायिक कार्यक्रम भी शामिल हैं, जिनमें प्रदर्शनियाँ, निबंध प्रतियोगिताएँ, प्लॉगिंग अभियान, “मेरा शहर साफ़ करो” मार्च और सामुदायिक प्रतिज्ञाएँ शामिल हैं। वहीं सौंदर्यीकरण अभियान के अंतर्गत एक पेड़ माँ के नाम विषय पर वृक्षारोपण, भित्तिचित्र प्रतियोगिताएँ और दीवार पर कला स्थापनाएँ जैसे कार्यक्रम शामिल होंगे।

 एनडीएमसी ने सभी नागरिकों, निवासी संघों, बाज़ार व्यापारियों के संगठनों, छात्रों और संस्थानों से अपील की है कि वे इस स्वच्छता अभियान के माध्यम से स्वतंत्रता के इस अनूठे उत्सव में सक्रिय रूप से भाग लें और अपनी ज़िम्मेदारी निभाएं।

 

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला