मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

मई 20, 2025 8:41 पूर्वाह्न

printer

सरकार ने नये ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया पोर्टल का शुभारंभ किया

गृह मंत्री अमित शाह ने कल नई दिल्ली में नए ओवरसीज सिटीजन ऑफ इंडिया-ओसीआई पोर्टल का शुभारंभ किया। नया पोर्टल मौजूदा 50 लाख से अधिक ओसीआई कार्डधारकों और नए उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर कार्यक्षमता, उन्नत सुरक्षा और अनुकूल अनुभव प्रदान करेगा। इस अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि भारत ओसीआई कार्डधारकों को विश्व स्तरीय आव्रजन सुविधाएं प्रदान करने का निरंतर प्रयास कर रहा है। उन्होंने कहा कि ओवरसीज सिटीजन के लिए पंजीकरण प्रक्रिया को सरल बनाने के लिए अपडेटेड यूजर इंटरफेस के साथ एक नया ओसीआई पोर्टल लॉन्च किया गया है। श्री शाह ने इस बात पर भी जोर दिया कि दुनिया भर के कई देशों में भारतीय मूल के नागरिक रहते हैं, और यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि भारत आने या यहां रहने के दौरान उन्हें किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।

 

गृह मंत्रालय के अनुसार, मौजूदा ओसीआई सेवा पोर्टल 2013 में विकसित किया गया था और वर्तमान में यह विदेशों में 180 से अधिक भारतीय मिशनों के साथ-साथ 12 विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालयों में चल रहा है। पिछले दशक में हुई महत्वपूर्ण तकनीकी प्रगति और ओसीआई कार्डधारकों से प्राप्त फीडबैक को देखते हुए, मौजूदा बाधाओं को दूर करने और इसे सुगम बनाने के लिए एक नया ओसीआई पोर्टल विकसित किया गया है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला