मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

अप्रैल 12, 2025 9:15 पूर्वाह्न

printer

नई दिल्‍ली: आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते से संबंधित संयुक्त समिति की आठवीं बैठक हुई संपन्न

आसियान-भारत वस्तु व्यापार समझौते से संबंधित संयुक्त समिति की आठवीं बैठक कल नई दिल्‍ली में संपन्न हो गई। पांच दिवसीय बैठक की सह-अध्यक्षता वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय में अपर सचिव राजेश अग्रवाल तथा मलेशिया के निवेश, व्यापार और उद्योग मंत्रालय में वरिष्ठ निदेशक सुगुमारी एस. षणमुगम ने की।

   

 

वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय ने कहा कि समिति का प्राथमिक उद्देश्य समझौते को आधुनिक बनाना है ताकि इसे अधिक प्रभावी, उपयोगी और व्यापार के लिए अनुकूल बनाया जा सके। इसमें कहा गया है कि आसियान, भारत के लिए एक महत्वपूर्ण व्यापार भागीदार है। इसकी भारत के वैश्विक व्यापार में लगभग 11 प्रतिशत हिस्‍सेदारी है।

 

 

वित्त वर्ष 2023-24 में भारत और आसियान के बीच द्विपक्षीय व्यापार एक खरब 21 अरब डॉलर तक पहुंच गया। बैठक में आसियान के ब्रुनेई, कंबोडिया, इंडोनेशिया, लाओस  मलेशिया, म्यामां, फिलीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के प्रतिनिधियों ने  भाग लिया।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला