मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जनवरी 24, 2025 6:03 अपराह्न

printer

देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज का सिंथेटिक ट्रैक बना स्मार्ट ट्रैक

देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में स्थित सिंथेटिक ट्रैक को उन्नत तकनीक के साथ स्मार्ट ट्रैक में बदल दिया गया है। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने इस अत्याधुनिक ट्रैक का निरीक्षण करते हुए बताया कि इसमें लगे इलेक्ट्रॉनिक चिप्स खिलाड़ियों के प्रदर्शन का सटीक डेटा प्रदान करेंगे। विशेषज्ञों के अनुसार, यह स्मार्ट ट्रैक खिलाड़ियों की दौड़ने की गति, दूरी और समय जैसे सटीक आंकड़े कंप्यूटर पर तुरंत प्रदर्शित करेगा। ग्रीस के रबर पार्टिकल्स से बने इस ट्रैक को देश के सबसे बेहतरीन ट्रैकों में शामिल किया गया है। खेल मंत्री ने कहा कि यह तकनीक खिलाड़ियों और कोचों को उनकी तैयारी और रणनीति में बड़ी मदद करेगी। उन्होंने वुशु, बास्केटबॉल, जिमनास्टिक और शूटिंग के आयोजन स्थलों का भी निरीक्षण किया और खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। इस दौरान, खेल मंत्री रेखा आर्या ने अधिकारियों को 28 जनवरी से होने वाले राष्ट्रीय खेलों के उद्घाटन समारोह की तैयारियों में पूरी ऊर्जा लगाने के निर्देश दिए।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला