त्योहारी सीजन में यात्रियों की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने देहरादून से लखनऊ के बीच एक स्पेशल पैसेंजर ट्रेन का संचालन शुरू किया है। ट्रेन से दून से यूपी के पूर्वांचल और बिहार जाने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे के मुख्य वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, यह ट्रेन देहरादून रेलवे स्टेशन से शाम सवा छह बजे लखनऊ के लिए चलेगी। ट्रेन का संचालन आठ नवंबर तक किया जाएगा।
इसके अलावा, रेलवे ने प्रयागराज संगम-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस ट्रेन में दो अतिरिक्त जनरल कोच बढ़ा दिये हैं।