देहरादून जिला प्रशासन की ओर से शहर में ट्रैफिक कंट्रोल प्लान पर काम किया जा रहा है। पत्रकारों से बातचीत में जिलाधिकारी सविन बंसल ने बताया कि शहर में यातायात की समस्या को दूर करने के लिए योजना तैयार की गई है। इसके तहत शहर में फ्लाईओवर के नीचे, डेड एरिया को इस्तेमाल किया जाएगा। साथ ही यातायात को सुचारू करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है।