मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अगस्त 13, 2025 10:06 अपराह्न

printer

देश 15 अगस्त को उनासिवाँ स्वतंत्रता दिवस मनाएगा

देश 15 अगस्त को उनासिवाँ स्वतंत्रता दिवस मनाएगा, जिसकी अगुवाई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले से करेंगे। प्रधानमंत्री इस ऐतिहासिक स्मारक की प्राचीर से राष्ट्रीय ध्वज फहराएँगे और राष्ट्र को संबोधित करेंगे। चूँकि राष्ट्र 2047 तक विकसित भारत के सरकार के लक्ष्‍य को साकार करने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, इस वर्ष के समारोह का विषय “नया भारत” है। यह समारोह एक समृद्ध, सुरक्षित और साहसिक “नया भारत” के निरंतर उत्थान का स्मरण करने के लिए एक मंच के रूप में कार्य करेगा और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने के लिए नई ऊर्जा प्रदान करेगा। इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान ऑपरेशन सिंदूर की सफलता का जश्न मनाया जाएगा। निमंत्रण पत्रों पर ऑपरेशन सिंदूर का लोगो और चिनाब पुल का वाटरमार्क भी अंकित है। इस वर्ष लाल किले में समारोह देखने के लिए विभिन्न क्षेत्रों से लगभग पाँच हज़ार विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया गया है। इनमें स्पेशल ओलंपिक 2025 का भारतीय दल, अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिताओं के विजेता और खेलो इंडिया पैरा गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता शामिल होंगे।

    नागरिकों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और ऑपरेशन सिंदूर की जीत का जश्न मनाने के लिए, स्वतंत्रता दिवस समारोह की शाम को पहली बार पूरे भारत में कई बैंड प्रस्तुतियाँ होंगी। ये प्रस्तुतियाँ सेना, नौसेना, वायु सेना, भारतीय तटरक्षक बल, एनसीसी, सीआरपीएफ, आईटीबीपी, सीआईएसएफ, एसएसबी, बीएसएफ, आईडीएस, आरपीएफ और असम राइफल्स के बैंड द्वारा देश भर के 140 से अधिक प्रमुख स्थानों पर दी जाएँगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला