मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

दिसम्बर 29, 2024 5:19 अपराह्न

printer

देवघर साइबर पुलिस ने सरकारी अधिकारी बन ठगी करने वाले 10 साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार

देवघर जिले के साइबर थाने की पुलिस ने सरकारी अधिकारी बन कर ठगी करने वाले दस साइबर अपराधियों को सारवां थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि इन अपराधियों के पास से 14 मोबाइल फोन, 22 सिम और तीन एटीएम कार्ड बरामद किया है। इधर, गोड्डा जिले में भी प्रतिबिंब ऐप की मदद से पुलिस ने पांच साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अशोक प्रियदर्शी ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी दुमका और रामगढ़ के रहने वाले हैं।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला