दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री कपिल मिश्रा ने आज द्वारका विधानसभा के कई गांवों का दौरा किया तथा जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान उन्होंने कहा कि इन गांवों में पिछले दस सालों से किसी भी सरकार का कोई भी मंत्री नहीं आया।
श्री मिश्रा ने बताया कि इन गांवों में सड़क, पानी तथा स्ट्रीट लाइट की कोई व्यवस्था नहीं है साथ ही चौपालों की भी स्थिति भी बहुत खराब है। श्री मिश्रा ने कहा कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि यहां की सभी समस्याओं का समयबद्ध तरीके से निराकरण किया जाए।
इस अवसर पर क्षेत्र के विधायक प्रद्युम्न राजपूत, विधायक कुलदीप सोलंकी तथा अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे।