मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 8, 2025 8:21 अपराह्न

printer

दिल्ली सरकार, दिल्ली खादी और ग्रामीण उद्योग बोर्ड के जरिए एक नई कौशल संवर्धन योजना शुरू करने जा रही है

दिल्ली सरकार, दिल्ली खादी और ग्रामीण उद्योग बोर्ड के जरिए एक नई कौशल संवर्धन योजना शुरू करने जा रही है। दिल्ली के उद्योग मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने आज इस सम्बन्ध में दिल्ली सचिवालय में एक उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस योजना के बारे में जानकारी देते हुए श्री सिरसा ने बताया कि 50 करोड़ रुपये लागत की इस कौशल संवर्धन योजना 2025-26 के अन्तर्गत सरकार 13 हज़ार नौ सौ से लोगों को ट्रेनिंग देगी। पाठ्यक्रम में अपैरल मर्चेंडाइजिंग, लॉजिस्टिक्स वर्क, आईटी हेल्प डेस्क, सेल्फ-एम्प्लॉयड टेलरिंग और खादी फैशन मेकिंग जैसे कौशल शामिल हैं। उन्होंने बताया कि प्रशिक्षु अर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, डिजिटल टूल्स, मार्केटिंग और सॉफ्ट स्किल्स के हुनर भी सीखेंगे। प्रशिक्षुओं को 5 महीने तक 400 रुपये प्रति महीना मिलेगा, साथ ही ट्रेनिंग के बाद लोन और सर्टिफिकेट की मदद भी मिलेगी। श्री सिरसा ने आगे कहा कि यह योजना भारत की सदियों पुरानी भारतीय हैंडलूम तकनीकों को बचाने और युवाओं के लिए रोजगार सृजित करने का काम करेगी।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला