प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली सरकार की ओर से ‘प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत स्वास्थ्य अवसंरचना मिशन’ को लागू करने की सराहना की है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की एक सोशल मीडिया पोस्ट का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ा एक क्रांतिकारी कदम है।
उन्होंने यह भी कहा कि केंद्र और दिल्ली दोनों की भागीदारी से चल रहा यह आयुष्मान योजना मिशन राष्ट्रीय राजधानी के लाखों नागरिकों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।