दिल्ली सचिवालय में आज एनिमेटेड सीरीज़ ‘कुरुक्षेत्र’ की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर दिल्ली के कला, संस्कृति और भाषा मंत्री कपिल मिश्रा उपस्थित थे। इस अवसर पर श्री मिश्रा ने एनिमेटेड सीरीज़ की सराहना करते हुए कहा कि यह सीरीज़ गीता, कुरुक्षेत्र और महाभारत जैसे आस्था और इतिहास से जुड़े गहन विषयों के साथ पूर्ण न्याय करती है। उन्होंने कहा कि इस एनिमेटेड सीरीज़ में विषय को पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत किया गया है।
श्री मिश्रा ने सभी कॉन्टेंट राइटर्स, फिल्म निर्माताओं और क्रिएटर्स से आह्वान भी किया कि वे ऐसा कंटेंट लेकर आएं जो राष्ट्र निर्माण में सहायक हो ताकि भारत की गौरवशाली कहानियों को दुनिया तक पहुंचाया जा सके। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार आगे आने वाले वर्षों में शहर को एवीसीजी- एनीमेशन, विज़ुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स का कोर सेक्टर बनाकर ‘ग्लोबल कॉन्टेंट हब’ के रूप में विकसित करेगी। स्क्रीनिंग में दिल्ली कॉलेज ऑफ आर्ट्स के छात्र-छात्राओं सहित दिल्ली सचिवालय के कई वरिष्ठ अधिकारी और गणमान्य लोग भी मौजूद रहे।