मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

जुलाई 16, 2025 5:50 अपराह्न

printer

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने आज कला संकाय स्थित टैगोर भवन में नवीनीकृत टैगोर हाल का उद्घाटन किया

दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने आज कला संकाय स्थित टैगोर भवन में नवीनीकृत टैगोर हाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय की पुरानी इमारतों और सुविधाओं को समय के साथ नवीनीकरण की ज़रूरत होती है। इसी के तहत शंकर लाल हाल और टैगोर हाल का काम पूरा कर लिया गया है। अन्य स्थानों पर भी नवीनीकरण कार्य तेजी से जारी है।

    कुलपति ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय 103 साल पुराना संस्थान है। ऐसे में यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि इसे नई सोच और तकनीक के साथ फिर से सजाया और संवारा जाए।

    कार्यक्रम के बाद प्रो. योगेश सिंह ने कला संकाय क्षेत्र में चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों के साथ सड़क और इमारतों के आसपास का भी जायजा लिया। इस बीच, उन्होंने इंजीनियरिंग विभाग को निर्देश दिए कि सभी इमारतों के आसपास दमकल विभाग की पहुंच आसान और चौड़ी होनी चाहिए, ताकि किसी भी आपात स्थिति में सहायता तुरंत राहत पहुंचाई जा सके।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला