दिल्ली विकास प्राधिकरण-डीडीए ने आज कश्मीरी गेट के पास नवनिर्मित वासुदेव घाट पर पहला दिल्ली दीपोत्सव आयोजित किया। दीपोत्सव का शुभारंभ दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम देव दीपावली से पहले आयोजित किया जा रहा है, जो दिवाली के 15 दिन बाद गुरु पर्व तथा स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।