दिल्ली मेट्रो शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 4 बजे से अपनी सेवाएँ शुरू करेगी। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में बताया कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस, 2025 के अवसर पर सभी आरंभिक स्टेशन योग प्रेमियों की आवाजाही की सुविधा प्रदान करेंगे। इसमें कहा गया है कि दैनिक समय सारिणी के अनुसार सुबह 4 बजे से यात्री सेवाओं के शुरू होने तक सभी लाइनों पर 30 मिनट के अंतराल पर सेवाएँ उपलब्ध रहेंगी।
Site Admin | जून 19, 2025 9:07 अपराह्न
दिल्ली मेट्रो शनिवार को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर सुबह 4 बजे से अपनी सेवाएँ शुरू करेगी
