दिल्ली में 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल से चलने वाले वाहनों और दस वर्ष से पुराने डीजल वाहनों को आज से ईंधन नहीं दिया जाएगा। दिल्ली सरकार ने समय सीमा समाप्त हो चुके वाहनों में ईंधन भरने पर प्रतिबंध लागू करने के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की थी। इस बीच, विशेष यातायात प्रबंधन पुलिस आयुक्त अजय चौधरी ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट और राष्ट्रीय हरित न्यायाधिकरण-एनजीटी के आदेशों का पालन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आज यातायात पुलिस ने विभिन्न पेट्रोल पंपों पर 16 गाड़ियाँ ज़ब्त की हैं। श्री चौधरी ने कहा कि यह अभियान दिल्ली की हवा की गुणवत्ता सुधारने के लिए शुरू किया गया है।
Site Admin | जुलाई 1, 2025 6:02 अपराह्न
दिल्ली में 15 वर्ष से अधिक पुराने पेट्रोल से चलने वाले वाहनों और दस वर्ष से पुराने डीजल वाहनों को आज से ईंधन नहीं दिया जाएगा