राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में दक्षिण-पूर्वी ज़िले के जैतपुर के पास एक दीवार ढह जाने से सात लोगों की मौत हो गई। कल रात भर तेज बारिश के कारण यह घटना हुई। मृतकों में प्रवासी श्रमिक शामिल हैं।
सूचना के बाद दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और राष्ट्रीय आपदा मोचन बल के जवान मौके पर पहुंचे और मलबे से लोगों को निकाला गया। सभी घायलों को एम्स ट्रॉमा सेंटर और सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान सात लोगों की मौत हो गई।