दिल्ली सरकार ने राजधानी में पहली बार क्लाउड सीडिंग ट्रायल्स की मंजूरी नागरिक उड्डयन महानिदेशालय- डीजीसीए से हासिल कर ली है। यह प्रयोग प्रदूषण को कृत्रिम वर्षा के ज़रिए कम करने की दिशा में किया जा रहा है।
इस अवसर पर पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने बताया कि क्लाउड सीडिंग पर पूर्व सरकारों में चर्चा तो हुई, लेकिन कभी ज़मीन पर इसका क्रियान्वहन नहीं हो पाया। उन्होंने कहा कि दिल्ली में तीस अगस्त से दस सितम्बर के बीच क्लाउड सीडिंग ट्रायल्स करने की योजना है। उन्होंने कहा कि उड़ानों का प्लान पहले से तैयार कर लिया गया है। श्री सिरसा ने कहा कि कुंडली बॉर्डर, अलीपुर, बवाना, रोहिणी, बुराड़ी, पावी सदकपुर और ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे के इलाकों में विमान क्लाउड सीडिंग की जाएगी।