मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
Listen to live radio

अक्टूबर 19, 2025 6:14 अपराह्न

printer

दिल्ली पुलिस द्वारा दिवाली के मद्देनजर पूरे शहर में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई

दिल्ली पुलिस द्वारा दिवाली के मद्देनजर पूरे शहर में बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था लागू की गई है। दिल्ली पुलिस के अनुसार नागरिकों को त्‍यौहारों के दौरान सुरक्षित वातावरण प्रदान कराने के लिए प्रमुख बाजारों, भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों और व्यावसायिक केंद्रों पर विशेष सुरक्षा उपाय किए गए हैं।

दिल्‍ली पुलिस के साथ-साथ केंद्रीय अर्धसैनिक बलों को भी राजधानी के सभी जिलों में तैनात किया गया है। वहीं, दिल्ली यातायात पुलिस ने यातायात के सुचारू प्रवाह, पैदल यात्रियों की सुरक्षा और जन सुविधा सुनिश्चित करने के लिए भारी वाहनों की आवाजाही को नियंत्रित करने हेतु अधिकतम जनशक्ति सुनिश्चित की है। पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और निजी वाहनों की जगह सार्वजनिक परिवहन का उपयोग करने की अपील भी की है।

 

जन सुरक्षा सुनिश्चित करने और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस द्वारा सभी जिलों में पैदल गश्त की जा रही है। इसके अलावा रेलवे स्‍टेशन, अंतरराज्‍यीय बस अड्डों और बाजारों में बम निरोधक दस्‍तों और डॉग स्‍क्‍वाड को भी तैनात किया गया है। पुलिस द्वारा भीड़ नियंत्रण के लिए बाजार संघों के साथ मिलकर मचान बनाए गए हैं और सार्वजनिक उद्घोषणा प्रणाली के माध्‍यम से लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी जा रही है।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला