दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने आज राजधानी के सरस्वती विहार स्थित सर्वोदय विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान शिक्षा मंत्री ने स्कूल के छात्रों और शिक्षकों से भी बातचीत की। निरीक्षण के बाद मीडिया से संवाद में स्कूल की स्थिति पर उन्होंने आम आदमी पार्टी की पूर्व दिल्ली सरकार की आलोचना की। श्री सूद ने आरोप लगाया कि 2018 में यहां एक स्विमिंग पूल के निर्माण के लिए ढाई करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे, फिर भी, आज वह पूल अधूरा है। उन्होंने बताया कि भाजपा की वर्तमान दिल्ली सरकार अब पूर्व सरकार के शिक्षा से जुड़े अधूरे कामों को पूरा करने में लगी हुई है। श्री सूद ने आरोप लगाया कि अपने दावों के बावजूद भी आम आदमी पार्टी शिक्षा के साथ-साथ स्वास्थ्य और शहरी विकास में भी विफल रही है।
Site Admin | मई 22, 2025 7:08 अपराह्न
दिल्ली के शिक्षा मंत्री आशीष सूद ने सर्वोदय विद्यालय का निरीक्षण किया
