दिल्ली के महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह ने आज दिल्लीवासियों से संपत्तिकर माफी योजना का लाभ उठाने की अपील की है। 2025-26-संपत्तिकर निपटान योजना- सुनियो योजना के तहत, करदाता वित्तीय वर्ष 2020-21 से पहले ब्याज और जुर्माने सहित संपत्ति कर की पूरी छूट का लाभ उठा सकते हैं।
महापौर ने सभी संपत्ति मालिकों और कब्जाधारियों से कहा कि वे विस्तारित अवधि के दौरान सुनियो के तहत इस अवसर का लाभ उठाएं और बिना किसी दंड या ब्याज के बकाया संपत्ति कर का भुगतान करें। श्री सिंह ने बताया कि अब तक 1,29,000 से अधिक करदाता इस पहल से लाभान्वित हो चुके हैं और वे पांच सौ 19 करोड़ रुपये से अधिक का संपत्ति कर चुका चुके हैं। उन्होंने बताया की इनमें से 66,000 नए करदाताओं ने सुनियो योजना का लाभ उठाया है और पहली बार संपत्ति कर का भुगतान किया है।
श्री सिंह ने कहा कि चालू वर्ष के लिए 30 सितंबर तक कुल करसंग्रह 11,79,000 करदाताओं से ₹2,270 करोड़ है, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि में 9,00,000 से अधिक करदाताओं से लगभग ₹1,736 करोड़ का कर संग्रह हुआ था। इस प्रकार, चालू वर्ष में कर संग्रह में पिछले वर्ष की तुलना में उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है।