मोबाइल ऐप्प
डाउनलोड करें

android apple
signal

सितम्बर 13, 2025 8:22 अपराह्न

printer

दिल्ली के कैबिनेट मंत्री परवेश साहिब सिंह ने एनडीएमसी के अधिकारियों के साथ की बैठक

दिल्‍ली के कैबिनेट मंत्री परवेश साहिब सिंह ने आज नई दिल्‍ली नगर पालिका परिषद-एनडीएमसी क्षेत्र के विकास हेतु संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की। श्री सिंह ने बताया कि बैठक के दौरान नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में नागरिकों द्वारा साझा की गई समस्याओं और ज़रूरतों को ध्यान में रखते हुए, तत्काल समाधान और कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए हैं।

          

   इसके अंतर्गत झुग्गी बस्तियों में शौचालय, टाइल्स और सीवर लाइन की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी तथा जनसंख्या के आधार पर शौचालय निर्माण किए जाएंगे। इसके अतिरिक्‍त क्षेत्र में अत्यधिक झुके हुए पेड़ों की छटाई की जाएगी ताकि नागरिकों की सुरक्षा बनी रहे। वहीं, सौ नए झूले और नई तकनीकी ओपन जिम उपकरण की भी स्थापना की जाएगी। श्री सिंह ने रेखांकित किया कि यह सभी कार्य जनभागीदारी और क्षेत्र की ज़मीनी आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए निर्धारित किए गए हैं। उन्‍होंने कहा कि सरकार और एनडीएमसी का संकल्प है कि हर नागरिक तक मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध और उच्च गुणवत्ता के साथ पहुँचें।

सर्वाधिक पठित

सम्पूर्ण जानकारी

कोई पोस्ट नहीं मिला