नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-टू से अगले महीने की 26 तारीख से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू होने जा रहा है। इस वर्ष अप्रैल में टर्मिनल का आधुनिेकीकरण करने के लिए इसे बंद कर दिया गया था। दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड ने बताया है कि टर्मिनल में यात्री-अनुकूल सुविधाएँ जैसे सेल्फ-बैगेज ड्रॉप, आधुनिक छतें, नवीन स्काईलाइट डिज़ाइन आदि शामिल होंगे। इसमें स्वचालित डॉकिंग तकनीक वाले छह नए यात्री बोर्डिंग ब्रिज भी शामिल होंगे, जो देश में पहली बार अलग तरह के होंगे। मीडिया से बातचीत में दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड़डा लिमिटेड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि 26 अक्टूबर से एयर इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस टर्मिनल-2 से प्रतिदिन एक सौ बीस घरेलू उड़ानें संचालित करेंगी। इस टर्मिनल के शुरू होने से हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा दोनों में वृद्धि होगी।
Site Admin | सितम्बर 15, 2025 5:55 अपराह्न
इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल-टू से 26अक्टूबर से उड़ानों का संचालन फिर से शुरू हो रहा है
