दक्षिण कोरिया में कई दिनों से जारी तेज वर्षा के बाद आई बाढ़ से 14 लोगों की मौत हो गई है और 12 लापता हैं। सबसे ज़्यादा प्रभावित इलाका सांचियोंग है, जहाँ बुधवार से 800 मिलीमीटर बारिश हो चुकी है। यहां 8 लोगों की मृत्यु हुई है और 6 लापता हैं।
बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों से लगभग 13 हजार लोगों को सुरक्षित स्थलों तक पहुंचाया गया है। दक्षिण कोरिया में आमतौर पर जुलाई में मॉनसून की बारिश होती है, लेकिन इस वर्ष की बारिश असामान्य रूप से तेज़ रही है।