तेलंगाना सरकार ने आगामी स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़ा वर्ग के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का आदेश जारी किया है। राज्य मंत्रिमंडल द्वारा पिछड़े वर्ग के लिए आरक्षण लागू करने के निर्णय के लगभग एक महीने बाद यह आदेश आया है। विधेयक पर राष्ट्रपति की स्वीकृति की प्रतीक्षा है। राज्य सरकार ने पिछड़े समुदायों के लिए अधिक पर्याप्त राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित करने हेतु बी. वेंकटेश्वर राव की अध्यक्षता वाले एक सदस्यीय आयोग की सिफारिशों के आधार पर इस आदेश को लागू करने का निर्णय लिया है।
Site Admin | सितम्बर 27, 2025 9:49 पूर्वाह्न
तेलंगाना सरकार ने स्थानीय निकाय चुनावों में पिछड़ा वर्ग के लिए 42 प्रतिशत आरक्षण लागू करने का आदेश जारी किया
