तेलंगाना सरकार ने अल्पसंख्यकों के लिए वित्तीय सहायता और स्वरोजगार को बढ़ावा देने के उद्देश्य से दो नई स्कीम शुरू की है। ये योजनाएं हैं- इंदिरम्मा अल्पसंख्यक योजना और रेवंत अन्ना का सहारा। योजनाओं का हैदराबाद में शुभारंभ किया।
राज्य के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री ए. लक्ष्मण कुमार ने बताया इंदिरम्मा अल्पसंख्यक महिला योजना के अंतर्गत प्रत्येक अविवाहित, विधवा, तलाकशुदा और अनाथ महिला को स्वरोजगार के लिए पचास हजार रूपय दिए जाएंगे। रेवंत अन्ना का सहारा योजना के तहत कुछ गरीब समुदायों को मोपेड और एक लाख रूपय दिए जाएंगे।